देश

लगातार तीसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्‍ली

    बीते सप्‍ताह सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको पर ड्रोन हमले के बीच भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे का इजाफा हुआ. वहीं डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़े हैं.

क्‍या है नई रेट लिस्‍ट

इस इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 72.71 रुपये और डीजल 66.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 75.43 रुपये, 78.39 रुपये और 75.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं तीनों महानगरों में डीजल की नई कीमत क्रमश: 68.42 रुपये, 69.24 रुपये और 69.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment