छत्तीसगढ़

रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में 30 अक्टूबर को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

कोरिया 
युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु आज 30 अक्टूबर को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में बिलासपुर स्थित नवा किसान बायो प्लांटेक द्वारा सेल्स ऑफिसर के लिए 34, एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए 01 और एकाउंटेन्ट के लिए 02 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। सेल्स ऑफिसर के लिए निर्धारित योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, एग्रीकल्चर ऑफिसर के लिए बीएससी अथवा एमएससी उत्तीर्ण एवं एक वर्ष का अनुभव तथा एकाउंटेन्ट के लिए बीकॉम अथवा एमकॉम उत्तीर्ण के साथ दो वर्ष का अनुभव (जीएसटी पासिंग) होना आवश्यक है। प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए आवेदक दो पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड, पद के अनुसार शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की मूल एवं एक-एक स्वप्रमाणित प्रति के साथ आज 30 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment