देश

रेप पीड़िता को कंधे पर बिठा भटकता रहा पिता

एटा
आए दिन रेप और महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं के बावजूद समाज पीड़िता को लेकर संवेदनशील नहीं हो पाया है। यूपी के एटा से इंसानियत को झकझोरने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अस्पताल में वीलचेयर या स्ट्रेचर न होने पर एक पिता को अपनी रेप विक्टिम बेटी को पीठ पर लादकर भटकना पड़ा। इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद अस्पताल प्रशासन से जवाब मांगा गया है।

पीड़िता के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बलात्कार किया। 15 साल की पीड़िता को उसके 19 साल के पड़ोसी ने एक कमरे में खींचा और कई घंटों तक कैद में रखकर रेप किया। वहां से बचकर भागने पर पीड़िता का पैर टूट गया। मरहेरा एसएचओ जीतेंद्र भदौरिया ने बताया, '14 दिसंबर को एक एफआईआर दर्ज हुई थी। अगले दिन आरोपी अंकित यादव को जेल भेज दिया गया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।'

न स्ट्रेचर, न वीलचेयर की सुविधा
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पीड़िता और पिता के साथ एक महिला कॉन्स्टेबल भी थी। तीनों महिलाओं के खिलाफ अपराध के लिए बने वन स्टॉप सेंटर पहुंचे जो जिला अस्पताल के अंदर ही मौजूद है। सारी औपचारिकता पूरी होने के बाद युवती को महिला अस्पताल जाना था। लेकिन स्ट्रेचर या वीलचेयर की सुविधा न होने पर पिता को अपनी बेटी को पीठ पर लादकर ही भटकना पड़ा।

सोशल मीडिया पर वायरल विडियो
विडियो वायरल होने के बाद सरकारी अधिकारी एक-दूसरे पर टालामटोली करते रहे लेकिन किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली। एटा के सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया, 'विडियो के बाद हमने छानबीन की। जांच के दौरान हमें पता चला कि नवनिर्मित सेंटर में स्टाफ और अन्य सामानों जैसे स्ट्रेचर, वीलचेयर की सुविधा नहीं है। घटना के सामने आने के बाद मैंने सेंटर के इनचार्ज से स्ट्रेचर और वीलचेयर की सुविधा के लिए मेरे कार्यालय को एक पत्र लिखने को कहा है।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment