जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर की एक पॉश कॉलोनी में तेंदुआ घुसने से अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई. वन विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी तेंदुए की खोज में लगे लेकिन उसे ट्रेंकुलाइज नहीं किया जा सका. जिसके बाद स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी कर दी गई.
दरअसल, तेंदुआ गुरुवार शाम के वक्त जयपुर के सवाई मानसिंह स्कूल की कैंटीन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जिसके बाद पुलिस प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने उसे ट्रेंकुलाइज करने के लिए तलाश की लेकिन वह स्कूल परिसर में ही कहीं छिप गया और देर रात तक नहीं मिला.
तेंदुआ दिखने के बाद आस-पास के स्कूलों में भी शुक्रवार की छुट्टी कर दी गई. तेंदुए के खोजने के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. पूरे इलाके के लोगों को घर से निकलने से मना कर दिया गया है.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय और मोती डूंगरी गणेश के मंदिर के पीछे पहाड़ी पर जंगल है. वहां से घूमता हुआ तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस आया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए स्कूल परिसर में पिंजरा और ट्रैप कैमरा भी लगाया गया है.