देश

रिकॉर्ड बढ़त के साथ सेंसेक्‍स की शुरुआत, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर

मुंबई
बुधवार को यह और तेजी के साथ खुला। आज सुबह सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 41,442.75 पर और निफ्टी 32 अंक चढ़कर 12,197 पर खुला। शुरुआत के आधे घंटे के कारोबार में दोनों इंडेक्स में तेजी जारी है।
सुबह 9.47 बजे सेंसेक्स 117 अंकों की तेजी के साथ 41448 और निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 12194 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में 20 शेयरों में तेजी और 10 शेयरों में गिरावट है। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टेक महिन्द्रा, टीसीएस और एमऐंडएम के शेयरों में तेजी है। वहीं, हिन्दुस्तान यूनिलिवर, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में गिरावट आई है।

निफ्टी के 50 में 30 शेयर ग्रीन जोन में और 19 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, एमऐंडएम और टेक महिन्द्रा टॉप-5 गेनर्स हैं और हिन्दुस्तान यूनिलिवर, गेल, यस बैंक, अल्ट्राट्रेक सीमेंट और यूपीएल के शेयर टॉप-5 लूजर्स हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment