देश

रिकॉर्ड बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 41185 तक पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली

हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार सुबह जबरदस्त उछाल देखने को मिली. सेंसेक्स 41,185 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 12,158 अंक रिकॉर्ड किया गया. अमेरिका और चीन के बीच चल रही ट्रेड टॉक और ब्रेग्जिट फ्रंट के प्रोग्रेस के कारण सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

बाजार में यह बढ़त कुछ दिन से बनी हुई है. इससे पहले देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 428.00 अंकों की तेजी के साथ 41,009.71 पर और निफ्टी 114.90 अंकों की तेजी के साथ 12,086.70 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.11 अंकों की तेजी के साथ 40,754.82 पर खुला और 428.00 अंकों या 1.05 फीसदी तेजी के साथ 41,009.71 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,055.80 के ऊपरी और 40,736.70 के निचले स्तर को छुआ.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment