नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को मानवीयता का परिचय देते हुए मंच से उतर कर एक महिला पुलिसकर्मी से कुशलक्षेम पूछी जो कार्यक्रम में फिसल कर गिर गई थी. घटना नेशनल सीएसआर अवॉर्ड्स फंक्शन की है जो विज्ञान भवन में आयोजित की गई थी. इस प्रोग्राम में राष्ट्रपति शामिल हुए थे. महिला पुलिसकर्मी भी यहां सुरक्षा में तैनात थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए बने मंच के ठीक सामने दिल्ली पुलिस की इस महिलाकर्मी की तैनाती थी. राष्ट्रगान के दौरान पुलिसकर्मी गिर गई और कारपेट पर बैठ गई. राष्ट्रगान संपन्न होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से कुछ बात करते हुए दिखे.
कुछ देर बाद राष्ट्रपति अनुराग ठाकुर के साथ मंच से उतरे और महिला पुलिसकर्मी के पास गए. इनके साथ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी थीं. अनुराग ठाकुर ने पुलिसकर्मी को पानी की बोतल दी. राष्ट्रपति ने कुछ देर रुक कर महिला पुलिसकर्मी का हाल चाल जाना. राष्ट्रपति आमतौर पर राष्ट्र गान के बाद समारोह स्थल से चले जाते हैं. राष्ट्रपति कोविंद के समारोह स्थल से जाते समय लोगों ने तालियां बजा कर उनका अभिवादन किया. राष्ट्रपति और अनुराग ठाकुर के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कॉरपोरेट मामलों के सचिव इंजेटी श्रीनिवास भी मंच पर मौजूद थे.