मध्य प्रदेश

राज्य सरकार की नई योजनाओं से रू-ब-रू हुए विद्यार्थी

भोपाल

एम.पी. माय गव द्वारा स्वराज भवन में राज्य सरकार की नई योजनाओं और अभियानों पर परिचर्चा आयोजित की गई। परिचर्चा में नागरिकों एवं विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। परिचर्चा में मेट्रो परियोजना, मेग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश, जनाधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वारा, उच्च शिक्षा विभाग और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का अंग्रेजी भाषा के लिये पायलेट प्रोजेक्ट, एम.पी. टूरिज्म, इंदिरा गृह ज्योति योजना आदि पर चर्चा की गई। इन विषयों पर नागरिकों को जानकारी देकर उनके सुझाव भी आमंत्रित किये गये। नागरिकों ने इन योजनाओं के संबंध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।

इस अवसर पर राज्य लोक सेवा अभिकरण के संचालक श्री रिपुदमन सिंह तथा मेट्रो रेल परियोजना के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर श्री हरिओम शर्मा, एम.पी. टूरिज्म बोर्ड के संचालक डॉ. मनोज सिंह, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के महाप्रबंधक श्री आनंद श्रीवास्तव, उच्च शिक्षा विभाग की प्रोफेसर श्रीमती अनुपमा रावत और प्रो. पवन पंडित उपस्थित थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment