देश

राजद्रोह के केस में कोर्ट नहीं पहुंचे हार्दिक पटेल, पुलिस ने किया अरेस्ट, 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में

 
अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 2015 में राजद्रोह से जुड़े एक मामले में ट्रायल कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर हार्दिक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्हें अहमदाबाद में मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। हार्दिक को 24 जनवरी तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 डीसीपी राजदीप सिंह जाला ने हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया, 'हमने अहमदाबाद के विरमगाम तालुका के पास से हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने हार्दिक के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया, जिसके बाद उनके खिलाफ ऐक्शन लिया गया। उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।'

हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह का मामला इससे पहले 25 अगस्त 2015 को पटेल समुदाय की एक रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किया गया था। आरक्षण की मांग में भड़की हिंसा के मामले में हार्दिक पटेल को जुलाई 2016 में जमानत मिल गई थी।

इसके बाद कोर्ट ने नवंबर 2018 में उनके खिलाफ आरोप तय किए थे। शनिवार को अडिशनल सेशन जज बी. जी. गनात्रा ने पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। कोर्ट ने यह भी पाया कि जमानत पर बाहर चल रहे हार्दिक पटेल सुनवाई में मौजूद नहीं रह रहे हैं, जिससे ट्रायल में देरी हो रही है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment