भेाजपाल महोत्सव मेले में डॉग शो में दिखाए करतब
भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में शनिवार शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया। बता दें कि देश आजादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। इसके तहत सीमा सुरक्षा बल देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी श्रृंखला में अजय कुमार कमांडेंट व विजेंद्र सिंह उप कमांडेंट 151 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा शनिवार शाम 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक भोजपाल महोत्सव मेले में डॉग शो का अयोजन किया गया। डॉग शो में करीब 17 तरह के हैरत अंगेज करतब दिखाए गए।
सीमा सुरक्षा बल के डॉग ट्रेनर द्वारा, राज्य के प्रशासनिक अधिकारी, केंद्र सरकार के अधिकारी और स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में डॉग प्रशिक्षण का प्रदर्शन अद्भुत और शानदार रहा। डॉग द्वारा एक्रोबेटिक स्टंट का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस शो ने दर्शकों को अपने आकर्षक करतब से मंत्रमुग्ध कर दिया। बता दें कि प्रशिक्षित डॉग सीमा सुरक्षा बल के पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर भारत की रक्षा की पहली पंक्ति की अभेद्य दीवार के रूप में खड़े बॉर्डरमैन की ड्यूटी करते समय बेहद मददगार होते हैं।
ये सभी डॉग बीएसएफ की डॉग टे्रनिंग स्कूल राष्ट्रीय श्वान प्रशिक्षण केंद्र (एनटीसीडी) टेकनपुर ग्वालियर द्वारा प्रशिक्षित हैं। इसमें विदेशी नश्ल के लेब्राडोर, जर्मन शेपर्ड, बेल्जियन मेलोनोइस के साथ ही देशी नश्ल के उत्तर प्रदेश का रामपुर हाउंड, कर्नाटक का मुधोल हाउंड और तमिलनाडु का राजापल्लम हाउंड शामिल हुए। कार्यक्रम के लिए 151 बटालियन बीएसएफ भोपाल द्वारा एनटीसीडी टेकनपुर ग्वालियर से एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया था। 2 मार्च को 151 बटालियन बीएसएफ कैम्पस गांव बदरखा परवलिया सड़क भोपाल में सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला लगाने का हमारा मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे दुकानदारों को रोजगार देने के साथ ही शहरवासियों का विभिन्न माध्यमों से मनोरंजन कराना है। मनोरंजन की इस श्रृंखला में मेला समिति के अथक प्रयासों से शनिवार शाम मेला परिसर में डॉग शो का अयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन राजधानी में संभवत: पहली बार किया गया है। इस मौके पर मेला संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम के साथ ही मेला समिति के वीरेंद्र तिवारी, शुनील शाह, मधु भवनानी, चंदन वर्मा, महेंद्र नामदेव, विनय सिंह, दीपक शर्मा, दीपक बैरागी, शैलेंद्र सिंह जाट, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह आदि मौजूद रहे।
प्लेबैक सिंगर हेमन्त ब्रजवाशी की प्रस्तुति आज
प्लेबैक सिंगर हेमन्त ब्रजवासी रविवार शाम भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे। हेमन्त अब तक कई रियल्टी शो में हिस्सा ले चुके हैं। इसमें सा रे गा मा प, इंडियन गॉट टैलेन्ट, इंडियन म्यूजिक प्रोलीक आदि शामिल है। ये राइजिंग स्टार टू के विजेता रह चुके हैं। हेमन्त कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुके हैं। अब ये भोपाल में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेलें में रविवार को धमाल मचाने आ रहे हैं।