खेल

रणजी ट्रोफी: 408 गेंदें और 26 चौके, तरुवर कोहली ने जड़ दिया तिहरा शतक

पुडुचेरी 
तरुवर कोहली रणजी ट्रोफी के वर्तमान सत्र में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उनकी नाबाद 307 रन की पारी से मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रोफी प्लेट ग्रुप मैच में गुरुवार को यहां पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की। कोहली ने अपनी पारी में 408 गेंदें खेली और 26 चौके लगाए। कप्तान केबी पवन ने भी 102 रन बनाए, जिससे मिजोरम ने अपनी पहली 9 विकेट पर 620 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 

मिजोरम जब पहली पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसकी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। उसे पहला झटका सिर्फ 41 रनों पर ही लग गया, लेकिन इसके बाद तरुवर और लालहरुएजेला ने मोर्चा संभाला और टीम को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। लालहरुएजेला 152 गेंदों में 19 चौके की मदद से 124 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान पवन ने 130 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 102 रनों की पारी खेली। इसके बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन कोहली अपनी जगह अडिग रहे। जब पारी घोषित हुई तब वह 307 रन बनाकर खेल रहे थे। अपनी पहली पारी में 343 रन बनाने वाले अरुणाचल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 143 रन बनाए हैं। वह अभी मिजोरम से 134 रन पीछे है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment