नई दिल्ली
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के छह महीने पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को लोगों के सामने रखा है। बीजेपी ने ट्वीट करते हुए कहा कि पिछले छह महीने के दौरान मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जो साहसिक फैसले लिए गए हैं, वह लोगों की तरफ से उन पर किए गए विश्वास को दर्शाता है।
बीजेपी की तरफ से एक अन्य ट्वीट में यह कहा गया कि हमने वादा किया, संघर्ष किया और उसे पूरा किया। जम्मू कश्मीर को अनुच्छेद 370 की पीड़ा से छुटकारा मिला। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख को दो हिस्सों में बांट दिया गया। एक भारत और एक संविधान के सपने को मोदी सरकार ने पूरा किया है।
वहीं कांग्रेस ने भाजपा के ट्वीट पर कई सवाल दागे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 6 माह पूरे होने पर केंद्र सरकार को कामकाज को लेकर ट्रोल किया है। कांग्रेस ने #विकास_मुक्त_भारत के साथ लगभग 8 ट्वीट किए जिसमें गिरती जीडीपी, महिलाओं के खिलाफ अपराध, ग्लोबल हंगर इंडैक्स में भारत की स्थिति, एडीआर की रिपोर्ट में बीजेपी विधायकों और सासंदों को खिलाफ महिलाओं से जुड़े अपराधिक मामलों का जिक्र है। इसके अलावा कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा है कि- जब आयुष्मान भारत के तहत 54% अनुभव वाले अस्पताल निजी हैं और निजी अस्पताल 60% लाभार्थियों के लिए हैं, तो निजी और सरकारी अस्पतालों के बीच इतनी बड़ी असमानताएं क्यों हैं? कभी-कभी 200% से अधिक।