देश

मेडिकल इमरजेंसी में निकाल सकेंगे 1 लाख रुपये PMC बैंक के खाताधारक

मुंबई

आरबीआई की पाबंदी झेल रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) के जमाकर्ता मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में अपने अकाउंट से 1 लाख रुपये निकाल सकते हैं. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रिजर्व बैंक ने बंबई हाईकोर्ट में दायर शपथपत्र में ये जानकारी दी है. बता दें कि घोटाले में फंसने की वजह से आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर 6 महीने की पाबंदी लगाई है.

क्‍या कहा आरबीआई ने?

आरबीआई के शपथ पत्र में कहा गया है कि विवाह, शिक्षा, जीवनयापन आदि जैसी दिक्कतों की स्थिति में निकासी की सीमा 50 हजार रुपये है. शपथपत्र में कहा गया कि बैंक और इसके जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए इस तरह की सीमा तय करना आवश्यक था.

रिजर्व बैंक के वकील वेंकटेश धोंड ने न्यायमूर्ति एस.सी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति आर.आई. चागला की पीठ को बताया कि दिक्कतों से जूझ रहे जमाकर्ता केंद्रीय बैंक द्वारा नियुक्त प्रशासक से मिलकर 1 लाख रुपये तक की निकासी की मांग कर सकते हैं. केंद्रीय बैंक ने साथ ही कोर्ट को बताया कि पीएमसी बैंक में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां पाई गई हैं. पीठ इस मामले पर अगली सुनवाई 4 दिसंबर को करेगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment