मध्य प्रदेश

मेट्रो रेल से इन्दौर के विकास में तेजी आएगी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

भोपाल
 मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने आज इन्दौर में 7500.80 करोड़ रुपये लागत की इन्दौर मेट्रो रेल परियोजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। नाथ ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने पर इन्दौर के विकास में तेजी आयेगी। मुख्यमंत्री नाथ ने इन्दौर की बहुप्रतिक्षित मेट्रो रेल परियोजना का भूमि पूजन करते हुए कहा कि आज से दस वर्ष पूर्व जब वे केन्द्र में शहरी विकास मंत्री थे तब उन्होंने भोपाल और इन्दौर के लिए स्वीकृति दी थी और तत्कालीन सरकार को इसका डीपीआर बनाने को कहा था। आज दस साल बाद इन्दौर की मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत होने जा रही है।  नाथ ने कहा कि इसके निर्माण संचालन और रख-रखाव की गतिविधियों से इन्दौर और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के व्यापक अवसर बढ़ेंगे। सड़क दुर्घटनाओं में कमी के साथ ही यातायात पर दवाब कम होगा और लोगों को सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होगा। श्री नाथ ने कहा कि इससे शहर का सौन्दर्यीकरण होगा और प्रदूषण में कमी आएगी।

मुख्यमंत्री  कमल नाथ ने कहा कि समय की मांग है कि शहरों का विस्तारीकरण हो और लोगों के सुविधा के लिए सार्वजनिक परिवहन की भी व्यवस्था हो। इस दृष्टि से मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत आज हो रही है। शहरों की बढ़ती आबादी को लेकर हमें नए नियोजन के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा और गुड़गांव जैसे शहर इसी दृष्टिकोण से विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना की इन्दौर में शुरुआत हो रही है। भविष्य में इस परियोजना से उज्जैन, राऊ, देवास और धार जिले को भी जोड़ा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों के विस्तार और विकास में सरकार के साथ-साथ आमजन का भी सहयोग जरूरी है।

मुख्यमंत्री द्वारा इन्दौर के एमआर-10 पर टोल नाके के पास इन्दौर रेल मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना की कुल लम्बाई 31.55 किलोमीटर होगी। इसमें 26 स्टेशन एलीवेटेड और चार अंडरग्राउंड स्टेशन बनेंगे। कुल 30 स्टेशन परियोजना के अंतर्गत बनाये जाएंगे। इसके निर्माण की समय सीमा भी तय की गई है। गाँधी नगर से इन्दौर रेल्वे स्टेशन तक एलीवेटेड सेक्शन 31 दिसम्बर 2022 तक और अंडरग्राउंड सेक्शन इन्दौर रेल्वे स्टेशन से गाँधीनगर तक 31 जुलाई 2023 तक पूरा होगा। डिपो लाइन का कार्य 28 फरवरी 2023 तक और सिस्टम लाइन का कार्य 31 अगस्त 2023 को संपन्न होगा। मेट्रो रेल का प्रस्तावित मार्ग बंगाली स्क्वायर से नैनोद, भँवरसला स्क्वायर और रेडिसन स्क्वायर है।

शिलान्यास समारोह को लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,  गृहमंत्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  तुलसी सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, नगरीय विकास आवास मंत्री जयवर्धन सिंह एवं सांसद  शंकर लालवानी ने संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने समारोह में नगर निगम इन्दौर द्वारा आम जनता की सुविधा के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए बनाये गए 'सहकार एप' का लोकार्पण किया।

समारोह में विधायक रमेश मेंदोला, विशाल पटेल और संजय शुक्ला उपस्थित थे।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment