देश

मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर शुरू हुई मुफ्त वाई-फाई सेवा

 दिल्ली
दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर ट्रेन के भीतर फ्री हाईस्पीड वाई-फाई सर्विस की शुरुआत की। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र के किसी देश में शुरू की गई यह इस तरह की पहली सुविधा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो की 22.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन पर छह मेट्रो स्टेशन हैं।

डीएमआरसी प्रमुख मंगू सिंह ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की इस सेवा का उद्घाटन एक चलती ट्रेन में किया। अब इस लाइन पर चलने वाली ट्रेन के भीतर दो एमबीपीएस स्पीड वाली वाईफाई सेवा उपलब्ध होगी। अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी इस सर्विस को 6 लाइनों पर देने पर विचार कर रहा है।

उन्होंने बताया कि ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्लैटफॉर्म्स पर वाई-फाई सेवा पहले से उपलब्ध है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मौजूदा समय में भूमिगत मेट्रो ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा रूस, दक्षिण कोरिया और चीन में उपलब्ध है। भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में इस तरह की यह पहली सुविधा है।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment