देश

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा, अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे

 मेरठ 
राम मंदिर पर फैसला आने से पहले पुलिस-प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मेरठ पुलिस ने शनिवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक स्वर में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे। पुलिस एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर लोगों से तालमेल बढ़ाएगी। गांव-गांव पीस कमेटियां गठित की जाएंगी।

मेरठ पुलिस का दावा है कि फैसला आने के मद्देनजर शांति का संदेश देने के लिए इस तरह की यह पहली बैठक है जो शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई। इस बैठक में शहर काजी, नायब शहर काजी सहित हर थाना क्षेत्र से प्रमुख मुस्लिम धर्मगुरु और संभ्रांत लोग शामिल हुए। हर किसी ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया। 

व्हाट्सएप ग्रुप और कमेटियां बनेगी: जिलेभर के गांव और कस्बों में अब शांति समितियां गठित की जाएंगी। इनके व्हाट्स एप ग्रुप बनेंगे। व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा। इसमें एसएसपी, शहर काजी सहित प्रमुख लोग शामिल रहेंगे। 

शांति संदेश
* अयोध्या फैसले के मद्देनजर मेरठ पुलिस ने की धर्मगुरुओं संग बैठक।
* जल्द ही पुलिस हिन्दू धर्मगुरुओं की बैठक भी बुलाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment