रायपुर
मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी के शासी निकाय की छठवीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुष विभाग द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने आयुष मिशन अंतर्गत विगत वर्षो में स्वीकृत गतिविधियों की धीमी गति और स्वीकृत निर्माण कार्यो के अब तक पूर्ण नहीं होने पर गहरी नाराजगी जतायी है।
मुख्य सचिव ने संचालक आयुष को कार्य में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित किया है कि आयुष मिशन के कार्यो की नियमित निगरानी और मॉनिटरिंग की जाए। शासी निकाय के बैठक का आयोजन नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए है। बैठक में वर्ष 2019-20 के लिए 53 करोड़ 49 लाख 51 हजार रूपए की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। यह कार्ययोजना स्वीकृति के लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय को भेजा जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री सी.के. खेतान, श्री के.डी.पी. राव, श्री अमिताभ जैन, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती निहारिका बारिक सिंह, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड, संचालक आयुष श्री जी.एस. बदेशा सहित आयुष विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।