मुंगेली
मुंगेली के त्यौहार नाम से मशहूर ‘व्यापार मेला’ का रंगारंग शुभारंभ आज वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में जिले के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसपी चैनदास टण्डन, डीएफओ कुमार निशांत ने संयुक्त रूप से किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सोनू निगम कहे जाने वाले नीलकमल वैष्णव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के आनन्द में लोग झूम उठे. मुंगेली व्यापार मेला आयोजन का यह 6वां वर्ष है. नगर एवं आसपास के लोगों के लिए यह व्यापार मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ. बता दें कि लल्लूराम डॉट कॉम कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर है.
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मौजूद कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आयोजन के लिये आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि इस मेले में देश के अलग-अलग राज्यों से व्यापारी पहुंचकर स्टाल लगाए है. 40 स्टालों से शुरुआत की गई मेले में वर्तमान में 250 से अधिक स्टाल लगाए गए है. निश्चित तौर पर ये इस मेले की सफलता को दर्शाता है. इससे अलग-अलग राज्यों की उत्पाद मेले में एक ही जगह पर उपलब्ध है. यही वजह है कि लोगों की भीड़ मेले उमड़ गई है. एसपी चैनदास टण्डन ने सुव्यवस्थित कार्यक्रम से मंत्रमुग्ध होकर कहा कि लगता नहीं कि यह आयोजन मुंगेली शहर में किया गया, क्योंकि ऐसे बड़े कार्यक्रम अक्सर बड़े बड़े शहरों एवं नगर निगमों में आयोजित किये जाते है, लेकिन यह आयोजन यह दर्शा रहा है कि मुंगेली के लोग और यह शहर अन्य शहरों की भांति निरन्तर प्रगति कर रहा है. वही डीएफओ कुमार निशांत ने भी बेहतर आयोजन के लिए आयोजन समिति की शुभकामनाएं दी और कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर के लोग खास और आम लोगों की उपस्थिति मेले की सफलता को बता रही हैं.
व्यापार मेले के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कुछ नये स्टाल लगाए गए है इसके अलावा अलग अलग दिन आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों का ध्यान खींच रहा है. यह मेला मुख्यतः लघु- कुटीर मध्यम दर्जे की उद्योग धंधों का विकास उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार हेतु वातावरण तैयार करना है. इस बार ऑटोमोबाइल, फूड जोन, इलेक्ट्रिक, बैंक, रियल स्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ (सूती,ऊनी,खादी), हर्बल प्रोडक्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के झूले लोगो को आकर्षित कर रहे है.
व्यापार मेला को सफल बनाने के लिए संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, श्रेणिक पारख, गोखलेश सिंह, दीपक जैन, गौरव जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, सूरज मंगलानी, रणवीर सिंह, अनीष जैन, अनुराग सिंह, विजय यादव, पप्पू शर्मा, हरिओम सिंह, रामकिशोर सिंह, कोमल चौबे, दीपक जैन, गिरीश सुथार, श्रेणिक पारेख, टीपू खान, रघुराज सिंह, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, आशुतोष सिंह, श्रेयांश बैद, राहुल साहू, मुकेश पांडेय, चित्रकान्त सिंह, राहुल मल्लाह, पवन यादव, नागेश साहू, वैभव ताम्रकार, नवीन केशरवानी, सुरेश यादव, सुनील वाधवानी सक्रियता के साथ लगे हुए हैं.