माघी पूर्णिमा पर भागलपुर और कटिहार में गंगा स्नान करने उमड़े श्रद्धालु

भागलपुर, कटिहार

माघी पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर और कटिहार के गंगा कोसी संगम तट पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भागलपुर के बरारी सीढ़ी घाट, सुल्तानगंज और कहलगांव में गंगा तट पर हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई वहीं कटिहार के मनिहारी और कुरसेला स्थित गंगा और कोसी के संगम पर बिहार और बंगाल के अलावा सीमावर्ती देश नेपाल और भूटान के स्नानार्थी श्रद्धालु भी पहुंचे। लगभग तीन लाख से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर बेरिकेटिंग के बाहर मोटर वोट पर गोताखोरों की टीम तैनात थी। 

 

मनिहारी में स्नान करने वाले श्रद्धाल़ुओं में सीमावर्ती देश के श्रद्धालु भी

भीड़ से संपूर्ण मनिहारी भरा रहा। बस स्टैंड से गंगा तट का नजारा ही बदला हुआ था। शनिवार की दोपहर बाद से ही गंगा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटाने लगी थी। माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान और दान पुण्य की महत्ता को देखते हुए लगभग तीन लाख से अधिक लोगों ने उत्तरायणी गंगा मे ङुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। स्नान करने वाले श्रद्धाल़ुओं में बिहार बंगाल के अलावा सीमावर्ती देश नेपाल और भुटान के स्नानार्थी श्रद्धालु भी पहुंचे हुए थे। नबाबागंज सत्संग मंदिर के पास से ही सभी चौक चौराहों पर दंङाधिकारी पुलिस पदाधिकारी तैनात थे। स्नानार्थियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से गंगा घाट पर बेरेकेटिंग के बाहर मोटर वोट पर गोताखोरों की टीम तैनात थी। 

 

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment