मनोरंजन

मां के नाम पर कैंसर हॉस्पिटल खोलना चाहता हूं: संजय दत्त

संजय दत्त के लिए यूपी उनके दूसरे घर जैसा है। फिर भी इतने साल में पहली बार संजय दत्त ने लखनऊ में पिछले साल 2018 में अपनी फिल्म 'प्रस्थानम' की शूटिंग की। इसमें वह एक बार फिर गॉड फादर के रूप में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर आधारित है और जल्द ही रिलीज होने वाली है। संजय व फिल्म की प्रड्यूसर मान्यता दत्त को फिल्म की शूटिंग के लिए यूपी से बेहतर और कुछ नहीं लगा था। मान्यता ने कहा कि यूपी राजनीति का गढ़ रहा है। इस फिल्म का बेस राजनीति है इसलिए हमने लखनऊ को चुना। वहीं, संजय ने प्रयागराज के आगे स्थित अपने गांव में मां नर्गिस के नाम पर एक कैंसर हॉस्पिटल खोलने की बात कही। साथ ही उन्होंने ‘मुन्ना भाई…’ का तीसरा पार्ट अगले साल बनने की जानकारी भी दी।

मान्यता के होने से घर जैसा रहा सेट का माहौल
संजय दत्त ने कहा कि लखनऊ और कानपुर मेरा दूसरा घर है। मैं बचपन से यहां आता रहा हूं। यहां की तहजीब और लोगों से मुझे प्यार है। यहां का खान बेहद पसंद है। हमने फिल्म लखनऊ में इसलिए शूट की क्योंकि यूपी में भारत का कल्चर नजर आता है। यह फिल्म 2010 में तेलुगू में भी बनी थी। यह उसका अडॉप्शन है। हालांकि, अडॉप्शन के बाद में भी इसमें कई तरह की अलग चीजें हैं, जिसके बाद फिल्म काफी पावरफुल बन गई है। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस तरह तेलुगू में आई 'प्रस्थानम' को अवॉर्ड मिला था, इसे भी मिले। सेट के माहौल पर बाबा ने कहा कि फिल्म को मान्यता ने प्रड्यूस किया है। इस वजह से जिस तरह घर का माहौल रहा है, वैसे ही सेट पर भी रहता था (हंसते हुए)। खैर, सभी कलाकारों ने बहुत मेहनत की है। इसके लिए मैं सबका धन्यवाद करता हूं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment