मध्य प्रदेश

महिला सशक्तिकरण में समाज की सहभागिता जरूरी : मंत्री श्रीमती इमरती देवी

भोपाल

महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि महिलाओं और बेटियों के सशक्तिकरण के कार्यक्रमों की सफलता के लिये में सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटियाँ देश का भविष्य हैं, इनकी रक्षा और सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। श्रीमती इमरती देवी आज राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत ओरिएंटल कालेज में सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं।

सम्मान समारोह में मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने लाडली लक्ष्मी और मातृ वंदना योजनांतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं, बालिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सहित विभिन्न अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया। उन्होंने बालिकाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी भी देखीं और जन-जागरूकता हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment