देश

महाशिवरात्रि आज, PM मोदी, CM केजरीवाल ने दी बधाई

 
नई दिल्ली

पूरी दुनिया में आज महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है। भगवान शिवशंकर के लिए बेहद खास माने जाने वाले इस त्योहार के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है, 'तहे दिल से मुबारक! हर तरफ शांति और समृद्धि हो। सभी के सुख और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।' वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लिखा है, 'महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आप सभी को शुभकामनाएं।'
 

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, 'महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। महादेव से भारत की निरंतर खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। हर हर महादेव।'
 

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, 'देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। हर हर महादेव'
 
देवाधिदेव महादेव की आराधना को समर्पित 'महाशिवरात्रि' के पवित्र पर्व की सभी भक्तों को असंख्य शुभकामनाएं। 

भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना है कि वे हमें अपने आशीर्वाद से अभिसिंचित करें और समस्त जगत का कल्याण करें। 

'हर हर महादेव'
 
मालूम हो कि महाशिवरात्रि पूरे भारत में धूम-धाम से मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव शंकर का विवाद मां पार्वती के साथ हुआ था। आज के दिन देशभर के शिवालयों में विशेष पूजा अर्चना होती है।

शिवरात्री पर देशवासियों को काशी महाकाल एक्सप्रेस का तोहफा
काशी महाकाल एक्सप्रेस का आधिकारिक सफर गुरुवार से शुरू हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को चंदौली के पड़ाव से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ये ट्रेन वाराणसी से इंदौर के बीच चलेगी, जो तीन ज्योतिर्लिंगो (श्री ओम्कारेश्वर, श्री महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ) को आपस में जोड़ेगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस को रवाना किए जाने के बाद इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई थी।

दरअसल, इस ट्रेन में एक सीट भगवान शिव के लिए आरक्षित की गई थी और उस सीट पर भगवान शिव की पूजा की गई थी। जिसे लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। बाद में आईआरसीटीसी ने सफाई दी कि कोई भी सीट भगवान शिव के लिए रिजर्व नहीं की गई है, सिर्फ ट्रेन की शुरुआत से पहले रेलवे के कुछ कर्मचारियों ने पूजा अर्चना की थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment