रायपुर
नगर निगम में नए परिषद की पहली एमआईसी बुधवार को हुई। निगम मुख्यालय में हुई बैठक में कुल 28 एजेंडों पर चर्चा हुई। बैठक में शहर में दो नए जोन बनाने, पेयजल, सफाई समेत करीब दर्जनभर मुद्दों पर चर्चा हुई। महापौर के लिए नई गाड़ी खरीदी किए जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
निगम चुनाव के बाद महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में एमआईसी की यह पहली बैठक थी। बैठक में दो नए जोन के गठन प्रस्ताव पर चर्चा जारी रही। इसके अलावा जोनों में सफाई का नए सिरे से ठेका, मच्छर उन्मूलन का काम पीपीपी मोड पर देने पर भी चर्चा हुई। बैठक में शहर विकास के अलग-अलग प्रस्ताव और अधिकारियों-कर्मचारियों मेडिकल बिल भी रखे गए। गर्मी सीजन को देखते हुए वार्डों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखने और नाली-सडकों की नियमित सफाई करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में एमआईसी के लगभग सभी सदस्य मौजूद रहे।