खेल

मणिपुर के दमन सिंह ने 50 किमी पैदल चाल स्पर्धा जीती

रांची
मणिपुर के एस दमन सिंह ने रविवार को यहां राष्ट्रीय चैंपियनशिप के दूसरे और अंतिम दिन 50 किमी पैदल चाल में पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया। तीस साल के दमन सिंह ने चार घंटे आठ मिनट और 10 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता। वह हालांकि तीन घंटे और 50 मिनट के ओलंपिक क्वालीफिकेशन से काफी दूर रहे। पंजाब के गुरप्रीत सिंह (चार घंटे नौ मिनट और 44 सेकेंड) दूसरे जबकि उत्तर प्रदेश के अंजनी सिंह (चार घंटे 22 मिनट और 37 सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष अंडर 20 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा में हरियाणा के अमित ने 40 मिनट और 28 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ खिताब जीता। लड़कियों की अंडर-20 10 किमी पैदल चाल स्पर्धा में 18 साल की मुनिता प्रजापति ने बलजीत कौर बाजवा को पछाड़कर खिताब जीता। मुनिता ने 50 मिनट और 15 सेकेंड के समय के साथ 50 मिनट और 30 सेकेंड का विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप क्वालीफाइंग स्तर भी हासिल किया। बलजीत ने क्वालीफाइंग स्तर से एक सेकेंड अधिक समय लिया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment