मजदूरी के रुपये मांगने के विवाद में खगड़िया में दूध व्यवसायी की हत्या, दहशत में परिजन और गांववासी

अलौली(खगड़िया) 
खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र के हस्थवन पंचायत में दूध व्यवसायी प्रद्युम्न यादव की हत्या के बाद गांव और परिजनों में दहशत का माहौल है। एक माह में हत्या की यह दूसरी घटना बताई जा रही है। इससे पहले बीते 28 दिसंबर को सतघट्टा गांव में ही घर से सुबह में टहलने निकले पंचायत मुखिया लालो यादव की सड़क पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गांव में लगातार हो रही हत्या की घटना से लोगों में खासा खौफ देखा जा रहा है। 

व्यवसायी के भाई पंकज यादव ने बताया कि भाई को डेढ़ साल का बेटा और छह माह की बच्ची है। परिजनों को उसके लालन-पालन की चिंता सता रही है। बताया कि प्रद्युम्न की कमाई से ही परिवार का जीविकोपार्जन होता था। गुरुवार को पुलिस ने प्रद्युम्न यादव के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। मृत दूध व्यवसायी के भाई पंकज यादव ने परिवार के ही ठीठर यादव पर मजदूरी के पैसे मांगने के विवाद में हत्या का आरोप लगाया। इधर थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि परिजनों द्वारा अब तक प्राथमिकी के लिये आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आलोक में अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment