अलीराजपुर
जिले में कमलनाथ सरकार (kamalnath government) के मंत्री सुरेन्द्र हनी सिंह बघेल (Surendra Honey Singh Baghel) को ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल (Mahesh Patel) के गुस्से का सामना करना पड़ा. पटेल ने उन्हें खरी-खरी सुना दी. उन्होंने ये तक कह दिया कि इससे अच्छी तो बीजेपी सरकार (bjp government) थी. बात ये थी कि महेश पटेल कुछ लोकल समस्याओं की शिकायत लेकर आए थे. वो कार्यकर्ताओं के काम ना होने से दुखी थे.
मंत्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल अलीराजपुर के प्रभारी मंत्री हैं. वो एक दिन के दौरे पर यहां आए थे. उन्हें यहां कई कार्यक्रमों सहित ज़िला योजना समिति की बैठक में शामिल होना था. स्थानीय शासकीय रेस्ट हाउस पर अलीराजपुर के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. उसी दौरान जिलाध्यक्ष महेश पटेल भी आ गए. वो मंत्री के सामने अपनी बात रखते हुए अचानक भड़क गए. उन्होंने कहा-अलीराजपुर जिले की हमारी समस्याओं को कोई नहीं सुनता है. न यहां का प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही शासन को सुनने की फुरसत है. महेश पटेल इतने गुस्से में आ गए कि वो ये तक बोल गए कि इससे अच्छी तो बीजेपी की सरकार थी.
जिलाध्यक्ष महेश पटेल प्रभारी मंत्री के सामने जिले के कुछ मुद्दे लेकर पहुंचे थे. वो जिले में अवैध रेत परिवहन और शराब के अवैध कारोबार की शिकायत सहित ऐसे ही कुछ मुद्दों की शिकायत लेकर पहुंचे थे. अपनी बात कहते-कहते वो भड़क गए और मंत्रीजी को खरी-खरी सुना दी. अब बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस नेता बिलकुल ठीक कह रहे हैं.