मध्य प्रदेश

मंत्री साधौ ने दिया सिंधिया का साथ

धार
 कांग्रेस में मची अंदरूनी घमासान को संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने पार्टी का लोकतंत्र करार दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस एक डेमोक्रेटिक पार्टी है और यहां हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है। ऐसे में अगर कोई अपनी राय व्यक्त करता है तो ये अच्छी बात है। इस तरह साधौ ने बिना सिंधिया का नाम लिये उनका समर्थन किया है।

विजयलक्ष्मी साधौ ने ये बात धार में कही, वे यहां मनावर में कि किसान ऋण माफी योजना अंतर्गत किसानों को राशि वितरित करने आई थीं। योजनांतर्गत प्रभारी मंत्री ने 2908 किसानों को 20 करोड़ से अधिक राशि वितरित की। यहां पत्रकारों ने उनसे सुमित्रा महाजन द्वारा दिये गये बयान को लेकर सवाल पूछा जिसमें सुमित्रा ताई ने कहा है कि सिंधिया और कमलनाथ में कोई भेदभाव नहीं है, इसपर साधौ ने कहा कि हम तो अपना घर देख रहे हैं उन्हें दूसरों के घरों में झांकने की आदत है, वो अपना घर देखें। यहीं एक अन्य सवाल के जवाब में वो ये कहते हुए सिंधिया का बचाव करती नज़र आई कि उनकी पार्टी में लोकतंत्र हैं जहां सभी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment