मध्य प्रदेश

मंत्री पांसे ने जल-गुणवत्ता में पहली रैंक मिलने पर दी बधाई

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने मध्यप्रदेश को भारत सरकार द्वारा जल-गुणवत्ता में प्रथम रेंकिग दिये जाने पर विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मुरैना, गुना, ग्वालियर, भिण्ड, शाजापुर, मंदसौर, पन्ना, मण्डला और सागर जिले सहित मुख्यालय की प्रयोगशालाओं को प्रदेश की 155 में से प्रथम दस स्थान हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। पांसे ने इस उपलब्धि का श्रेय केमिस्ट्स और सहायक केमिस्ट्स को दिया है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जलगुणवत्ता की जाँच में 25 नवम्बर 2019 को की गई रेंकिग में प्रदेश को आईएस 10500-2012 के तहत पहला स्थान दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment