भोपाल
मंत्री जीतू पटवारी के बयान से नाराज होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पटवारियों को समझाईश देने और हड़ताल खत्म कराने दो मंत्रियों गोविन्द सिंह और पीसी शर्मा ने मोर्चा संभाला है। आज सुबह से ही पटवारी संघ और मंत्रियों के बीच बैठकों का दौर चल रहा है उधर, पटवारी मंत्री जीतू द्वारा माफी मांगने से पहले हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हैंं। ऐसे में उनकी मुलाकात सीएम कमलनाथ से भी कराई जा सकती है। पटवारियों द्वारा जिलों में बस्ता जमा कराए जाने और किसानों की बाढ़ और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे नहीं किए जाने से सरकार की दिक्कत बढ़ सकती है। इसे देखते हुए मंत्री गोविन्द सिंह के बंगले पर आज मंत्री पीसी शर्मा की मौजूदगी में संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है।
पूर्व मंत्री सारंग की मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
दूसरी ओर पूर्व मंत्री व विधायक विश्वास सारंग ने पटवारियों की हड़ताल के मामले में मंत्री का नाम लिए बिना बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा है कि कमलनाथ सरकार के एक मंत्री ने पटवारियों का मखौल उड़ाया है। जब सेठ करोड़पतियों की सरकार होगी तो कर्मचारियों का ऐसे ही मजाक उड़ाया जाएगा। कर्मचारी वर्ग का अपमान करना आपत्तिजनक है। ऐसे मंत्री को सीएम कमलनाथ बर्खास्त करें।