मध्य प्रदेश

भोपाल को स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, स्टार्टअप इनीशिएटिव भोपाल लिविंग लैब सहित 3 अवार्ड

 भोपाल

भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को देश के बेस्ट स्मार्ट सिटी अवार्ड से नवाजा गया है। इसके साथ ही भोपाल स्मार्ट सिटी को बेस्ट पब्लिक-प्रायवेट पार्टनरशिप इनिशिएटिव केटेगरी में स्मार्ट पोल तथा स्ट्रीट लाइट्स और बेस्ट स्टार्टअप इनीशिएटिव बाय ए स्मार्ट सिटी केटेगरी में भोपाल लिविंग लैब्स के लिए भी अवार्ड मिला है। ईटी गवर्नमेंट डॉट ओआरजी द्वारा ग्लोबल स्मार्ट सिटी अवॉर्ड-2019 के अंतर्गत ये अवार्ड दिये गये हैं। मध्यप्रदेश को बेस्ट स्मार्ट स्टेट का अवार्ड मिला है। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह और भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने ये अवार्ड प्राप्त किये।

ग्वालियर स्मार्ट सिटी को बेस्ट स्मार्ट पार्किंग इनिशिएटिव केटेगरी में बेस्ट स्मार्ट पार्किंग के लिए अवार्ड मिला है। उल्लेखनीय है कि भोपाल स्मार्ट सिटी कंपनी ने शहर में 20 हजार ट्रेडिशनल लाइट्स को स्मार्ट लाइट के रूप में तब्दील किया है। इन सभी लाइट्स को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है। स्टार्टअप के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा देश का पहला इनक्यूबेशन सेंटर भोपाल में बनाया गया है। इस सेंटर में 50 स्टार्टअप के बैठने की क्षमता है। इनको स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं से फैसिलिटेट किया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment