मध्य प्रदेश मनोरंजन

भोजपाल महोत्सव मेले में चेतना भारद्धाज की प्रस्तुति ने मोहा मन

मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने दिए आशीर्वचन
भोपाल. भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में रविवार को इंडियन आइडल सीजन 11 की विजेता चेतना भारद्धाज ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत पिया रे पिया रे से की। इसके बाद जुगनू जुगनू, राता लंबिया, चिकनी चमेली जैसे कई सुमधुर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें कि चेतना वर्ष 2019 में इंडियन आइडल से वह पहली बार टेलीविजन पर नजर आईं और सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 से प्रसिद्धि हासिल की।


मनुष्य जीवन में अच्छे कर्म करे और भोले का नाम लेता रहे तो जीवन कट जाएगा
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस मौके पर मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मनुष्य को जीवन में सदैव अच्छे कार्म और भोलेनाथ का भजन करते रहना चाहिए, इससे उनकी जिंदगी संवर जाएगी।

उन्होंने मेले का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से लोग मेले में आकर खर्च करने के बाद घर वापसी के लिए पैसे बचाकर रखते हैं, वैसे ही इस भवसागर से पार जाने के लिए भी मनुष्य को सदैव अच्छे कर्म और भगवत भजन करते रहना चाहिए, ताकि जीवन के अंतिम समय में कोई परेशानी न आए और पुण्य कर्मों के कारण जीवन सफल हो सके।

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि पंडित मिश्रा भोजपाल मेला महोत्सव के मंच से शहरवासियों के साथ ही मेला समिति को अपना आशीर्वाद दिए। यादव ने बताया कि पंडित मिश्रा पहली बार भोपाल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। उनके प्रथम नगर आगमन पर भोजपाल महोत्सव मेला समिति द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी कर उनकी आगवानी और स्वागत किया गया। विशिष्ठ अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, विकास वीरानी, हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी रहे। इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment