भूमिहार समाज का वार्षिक आयोजन
भोपाल. भूमिहार ब्राह्मण समाज बौद्धिक एवं संवेदनशील समाज है। समाज की विद्वता का लोहा सभी मानते हंै। समाज हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता है। यह बातें राजगु्ररु मठ, वाराणसी के पीठाधीश दंडीस्वामी अनंतानंद सरस्वती ने भोपाल स्थित शौर्य स्मारक के सामने 9 मसाला रेस्तरां प्रांगण में समाज के कार्यक्रम में कही।
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर विगत दिनों हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जनरल विपिन रावत और अन्य सैन्य अधिकारीयों के साथ ही समाज के कोरोना काल में दिवंगत हुए सदस्यों के प्रति दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
निर्धनों को बांटा कम्बल
समाज द्वारा इस अवसर पर निर्धन लोगों को कंबल भी वितरित किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने समाज की समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा एकता पर बल दिया। बढ़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए बेहद ही संक्षिप्त रूप से कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर भोपाल के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. एसएन राय, प्रो एसएन चौधरी, उमाशंकर राय, डीडी पाठक, सुमेश्वर राय,अर्जुन राय, गुड्डू राय, रामजी राय, अनिल देव, भरत राय, मिथिलेश राय, पंकज ठाकुर, संतोष राय, ममता राय, अल्पना शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पंकज ठाकुर ने किया।