नई दिल्ली
भारत अगले साल मार्च में टोक्यो ओलंपिक खेल 3×3 बास्केटबॉल क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इस खेल की विश्व संस्था फीबा ने यह घोषणा की। इस टूर्नामेंट में कुल 40 टीमें (20 पुरुष और 20 महिला टीमें) भाग लेंगी। इसके स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय बास्केटबॉल महासंघ (बीएफआई) के तहत किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ (फीबा) इसका आयोजक होगा।
फीबा 3×3 ओलंपिक क्वॉलिफाइंग टूर्नामेंट में ओलंपिक 2020 के लिए छह स्थान (महिला और पुरुष दोनों वर्गों में तीन – तीन) दांव पर लगे होंगे। यह प्रतियोगिता टोक्यो में ओलंपिक में पदार्पण करेगी, जहां महिला एवं पुरुष वर्ग में आठ-आठ टीमें हिस्सा लेंगी।
बीएफआई अध्यक्ष गोविंदराज केम्पारेड्डी ने कहा, ''भारत को इस तरह की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना बहुत बड़ा सम्मान है। हमारे खिलाड़ी पहली बार खेले जा रहे 3×3 ओलंपिक टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
फीबा महासचिव आंद्रियास जगकलिस ने कहा कि बेंगलुरु में दो एशिया कप तथा हैदराबाद में 3×3 विश्व टूर की सफल मेजबानी ने इस टूर्नामेंट को भारत को सौंपने में अहम भूमिका निभाई। मेजबान टीम के अलावा अन्य टीमों का चयन फीबा 3×3 महासंघ की रैंकिंग और फीबा 3×3 विश्व कप के परिणाम के आधार पर किया जाएगा।