देश

भारत के पास विमान से विमान वाहक पोत तक बनाने की क्षमता: PM मोदी

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में गुरुवार को पांच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की युवा वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मैं डीआरडीओ को उस ऊंचाई पर देखना चाहता हूं, जहां वो न सिर्फ भारत के वैज्ञानिक संस्थानों की दिशा और दशा तय करे। बल्कि दुनिया के अन्य बड़े संस्थानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनें।

प्रधानमंत्री मोदी ने डीआरडीओ में कहा कि भारत उन कुछ देशों में शामिल है जिनके पास विमान से लेकर विमान वाहक पोत तक सबकुछ बनाने की क्षमता है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है कि एडवांस्ड टेक्नॉलजी के क्षेत्र में 5 लैब्स स्थापित करने के सुझाव पर गंभीरता से काम हुआ और आज बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई में 5 ऐसे संस्थान शुरू हो रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment