हनोई
भारतीय महिला फुटबाल टीम बुधवार को यहां वियतनाम के खिलाफ दूसरे फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहेगी। भारतीय टीम को पहले मैच में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और मेहमान टीम की कोच मेमूल राकी का मानना है कि उनके खिलाड़ियों ने इस हार से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘‘पहला मैच हमारे लिए मुश्किल रहा लेकिन इस हार से हमने स्वयं और विरोधी टीम के बारे में सबक सीखा है।’’ मेमूल ने उन विभागों की पहचान कर ली है जहां टीम को अधिक काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उन विभागों की पहचान कर ली है जहां हमें काम करने की जरूरत है और पिछले कुछ दिनों से इन विभागों में सुधार का प्रयास कर रहे हैं।’’ कोच ने इसी साल उज्बेकिस्तान के खिलाफ टीम के मैत्री मुकाबलों का उदाहरण दिया जब भारत ने पहले मैच में करारी हार के बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए 1-1 से ड्रा खेला।