खेल

भारतीय महिला टीम के T20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचने पर विराट कोहली ने ऐसे दी बधाई

नई दिल्ली

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद ग्रुप चरण में अजेय रहने के कारण गुरुवार को पहली बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में जगह बनाई। सुबह से लगातार बारिश के कारण टॉस नहीं हो पाया और आखिर में सेमीफाइनल मैच बिना गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। इससे भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर गई जबकि इंग्लैंड के खेमे में निराशा छा गई। इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर कोई टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दे रहा है। बधाई देने वालों में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया है। विराट ने ट्वीट कर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ' टीम को टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई। हम सबको आप पर गर्व है। फाइनल के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

 

मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि यह वास्तव में निराशाजनक है। हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे। मैच के लिए सुरक्षित दिन नहीं है, खेलने का मौका नहीं मिला और आखिर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार हमें महंगी पड़ गई। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी सहमति जताई कि सेमीफाइनल के लिए एक अन्य दिन सुरक्षित होना चाहिए। मेजबान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा आग्रह किया था लेकिन आईसीसी ने उसे नामंजूर कर दिया था। हरमनप्रीत ने कहा कि यह निराशाजनक है कि हम मैच नहीं खेले, लेकिन कुछ नियम हैं जिनका हमें अनुसरण करना होता है। भविष्य में सुरक्षित दिन रखने का विचार अच्छा होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment