छत्तीसगढ़

भाजपा क्या कहती है कोई फर्क नहीं पड़ता – अकबर

रायपुर
प्रदेश के वन,आवास व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर कांग्रेस मुख्यालय के साप्ताहिक भेंट मुलाकात में उपस्थित थे।  अपने विभाग से संबंधित समस्याओं, शिकायत और सुझाव पर आवश्यक कार्यवाही की। उन्होने दो टूक कहा कि 25 सौ रुपए क्विंटल धान खरीदी का जो राज्य सरकार का वादा है, पहले भी था और आज भी है। भाजपा क्या कहती है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। ग्यारह महीनो में हमने जो काम किया है वह प्रदेश की जनता देख चुकी है।

रमन सरकार ने तो वादा पूरा नहीं किया,जबकि हमारी सरकार जिसको 5 साल का जनादेश मिला है, पहले ही साल में सरकार ने हिम्मत दिखाई है। मंत्री मो.अकबर ने कहा कि हमने 10,000 करोड़ का कर्जा माफ किया। 80 लाख 37 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा, 20,000 करोड़ का भुगतान हुआ। उसके बाद 4000 करोड़ की मंजूरी दी, सबको 35 किलो चावल और बिजली बिल हाफ के लिए 937 करोड़ रुपए दिए।  हमने कहा था कि तेंदूपत्ता का पारिश्रमिक प्रति मानक बोरा हम ढाई हजार से बढ़ाकर 4000 करेंगे तो किया, 602 करोड़ का भुगतान उसमें हुआ।  लगातार सरकार काम करते जा रही है। 5 साल के भीतर बाकी का वादा भी पूरा करना है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment