भागलपुर में एनएच 80 पर सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों ने ली शरण, बनाया आशियाना 

भागलपुर

भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यह खतरे के निशान को शनिवार की रात ही पार कर गया था। भीषण बाढ़ ने नाथनगर प्रखंड के रन्नूचक, भुआलपुर, गोसाइंदासपुर, रामचंद्रपुर नवटोलिया, शंकरपुर, रत्तीपुर बैरिया, भतोड़िया, राघोपुर, माधोपुर आदि इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है।

सबसे अधिक तबाही का मंजर सोमवार को देखने को मिला जब रन्नूचक पंचायत के मिर्जापुर बड़ी गांव के करीब 500 से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। बीती रात दो बजे के करीब पानी मिर्जापुर में अचानक घुसना शुरू हो गया। पूरी रात जागकर लोगों ने अपनी जरूरत के सामानों को ढोकर सुबह एनएच 80 किनारे आकर शरण ली। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि पूरी रात जागकर रात काटे हैं। पानी घटने और गांव से पानी निकलने तक उनलोगों का खाना-पीना और सोना सब इसी एनएच 80 पर होगा। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment