देश

बैंकों की इन छुट्टियों के हिसाब से कर लें प्लैनिंग, जनवरी में 14 छुट्टियां

 
नई दिल्ली

2019 बीता और शुरुआत हो गई है साल 2020 की। कई योजनाएं और कई काम छुट्टियों पर निर्भर करते हैं। बैंक से जुड़ा कोई काम है, आपने उस काम के लिए छुट्टी ले ली और बैंक बंद हो तो समय व्यर्थ हो सकता है। ऐसें में क्यों न पहले ही लिस्ट बना ली जाए छुट्टियों की। हम आपको हर महीने बताते रहेंगे कि बैंकों में कितने दिन नहीं होगा कोई कामकाज।
साल 2020 के पहले महीने यानी जनवरी में बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे। RBI के बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, साल 2020 के पहले महीने में 10 दिन सरकारी और निजी बैंकों में छुट्टी के दिन होंगे।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment