नई दिल्ली
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को लगता है कि जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए अधिक आक्रामक होने के अलावा अतिरिक्त जोखिम उठाने की जरूरत है. हाल में वनडे सीरीज में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. पिछले साल स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण चार महीने क्रिकेट से दूर रहने वाले बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी तीन वनडे खेले, उन्होंने 30 ओवरों में 167 रन दिए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके.
जहीर ने कहा कि विरोधी बल्लेबाजों को अब बुमराह के खिलाफ खेलने में ज्यादा सतर्क होना होगा जबकि इस तेज गेंदबाज को फॉर्म में वापसी के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे. जहीर ने ‘क्रिकबज डॉट काम’ से कहा, ‘जब आप ऐसी ख्याति हासिल कर लेते हो जैसे कि जसप्रीत बुमराह ने इतने वर्षों में हासिल की है तो आपको इससे जूझना होता है.’
जहीर ने कहा, ‘बुमराह को इसे समझना होगा कि उसे ये विकेट हासिल करने के लिए थोड़ा अतिरिक्त आक्रामक होना होगा. बुमराह को अतिरिक्त जोखिम लेने की जरूरत है.’ भारत टी-20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5-0 से जीत हासिल करने के बाद वनडे सीरीज में मेजबानों से 0-3 से हार गया जिसमें बुमराह का फ्लॉप शो अहम रहा. जहीर ने कहा कि बल्लेबाजों को बुमराह का सामना करने में थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी.
उन्होंने कहा, ‘वह जानता है कि बल्लेबाज थोड़े रक्षात्मक होंगे इसलिए उसे बल्लेबाजों के गलती करने की उम्मीद करने के बजाय विकेट झटकने का तरीका ढूंढना होगा. बल्लेबाज काफी सतर्क रवैया अपना रहे हैं और वे सुनिश्चित करेंगे कि बुमराह विकेट हासिल नहीं कर सकें.’
जहीर ने कहा, ‘यह अच्छा संकेत है कि अन्य बल्लेबाज उन्हें इतना सम्मान दे रहे हैं इसलिए अब बुमराह की जिम्मेदारी उन्हें खेलने के लिए उकसाने की है. उसे खुद को बताना होगा कि ‘मेरा काम रन रोकना नहीं है, मेरा काम विकेट झटकना है और इस प्रक्रिया में अगर मेरी गेंदों पर रन भी बनते हैं तो बनने दो. मैं मुख्य गेंदबाज हूं इसलिए मुझे दबदबा बनाना होगा.’ भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू होगी.