बिहार पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2019 से शुरू हो रही है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार पुलिस में 11,800 पदों को भरा जा रहा है।
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की ऑफिशल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को न्यूनतम बारहवीं पास होना चाहिए। वहीं आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं बिहार के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो कुल 100 अंकों का होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। पेपर हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। 30 फीसदी से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को अगले राउंड यानी फिजिकल के लिए नहीं बुलाया जाएगा। शारीरिक मानदंड से जुड़ी सभी औपचारिकताओं को आप ऑफिशल नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं। इसका डायरेक्ट लिंक हम नीचे आपको दे रहे हैं।