इंदौर
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक इमारत में अचानक आग लग गई। आग ने इतनी तेजी से फैली इमारत में फंसे लोगों की जान जैसे तैसे बचाई जा सकी। आग अल सुबह लगी । जिस वक्त इमारत में आग लगी उस वक्त बिल्डिंग में सो रहे 25 से 30 लोग फायर पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया वही 7 लोग आग की चपेट में आ गए जिसके चारों घायलो को गंभीर हालत में एम.वाय. अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। घटना इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र स्थित चंद्रभागा पुल के पास बिल्डिंग में अलसुबह 4 बजे बिल्डिंग के बेसमेंट में आग लगने से कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई वही बिल्डिंग में सो रहे तीन से चार लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। इसके अलावा 25 से 30 लोगो को बिल्डिंग से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों द्वारा रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। आगजनी की घटना में अंकित व अभिलाष नामक घायलों को तुरंत एम.वाय .में भर्ती किया गया है वही दो अन्य की स्थित सामान्य बताई जा रही है। आग लगने की वजह बिल्डिंग के बेसमेंट हुए शार्ट सर्किट को बताई जा रही है इधर फायर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।