देश

बांग्लादेश से कराते थे अवैध घुसपैठ, 9 अरेस्ट

कोलकाता
कोलकाता एसटीएफ ने गुरुवार को अवैध तरीके से बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस द्वारा राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ खोले गए मोर्चे के बीच कोलकाता स्पेशल टास्क फोर्स ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वेस्ट बंगाल के सियालदह रेलवे स्टेशन से कोलकाता एसटीएफ ने तीन भारतीय और 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित पेट्रापोल से बांग्लादेशियों को अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ कराने वाले एक गिरोह का हिस्सा हैं। इससे पहले गुरुवार को ही टीएमसी के वरिष्ठ नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ममता ने सड़क पर निकलकर एनआरसी के खिलाफ एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह असम में लोगों की आवाज बंद की गई है, ऐसा बंगाल में नहीं होगा।

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'आपने जिस तरह असम में अपनी पुलिस का इस्तेमाल कर लोगों की आवाज दबाई, वैसा यहां बंगाल में नहीं कर पाओगे। अचानक आप हमें (तृणमूल कांग्रेस) धर्म पर ज्ञान दे रहे हैं, जैसे हम ईद, दुर्गा पूजा, मुहर्रम और छठ पूजा मनाते ही ना हों।' गौरतलब है कि असम के मूल निवासियों की पहचान करने से जुड़ी एनआरसी की अंतिम सूची हाल ही में जारी की गई थी, जिसमें 19 लाख लोगों के नाम नहीं थे। इसे लेकर ममता लगातार केन्द्र सरकार पर हमलावर रही हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment