ढाका
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वनडे कप्तान मशरफे मुर्तजा को देश के क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेटरों के बीच जारी विवाद को निपटाने के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है। ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ी बुधवार की शाम को बीसीबी अधिकारियों से मिलेंगे। स्थानीय मीडिया ने बीसीबी निदेशक महबूबुल अनम के हवाले से कहा कि हसीना ने मुर्तजा से इस बारे में बात की है। बीसीबी सीईओ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘मंगलवार शाम की मीडिया कॉन्फ्रेंस के बाद मैंने एक सीनियर खिलाड़ी से बात की, जिसने मुझे बताया कि आपस में बात करके वे मुझसे संपर्क करेंगे। हमें शाम पांच बजे मुलाकात की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘वह क्रिकेट हालात के बारे में ताजा जानकारी चाहती थी। उन्होंने मशरफे को कहा है कि वह खिलाड़ियों को फिर मैदान पर लेकर आएं।’
फीका का खिलाड़ियों का सपॉर्ट
दूसरी ओर, क्रिकेट के वैश्विक खिलाड़ी प्रतिनिधि समूह ने वेतन और अन्य फायदों को लेकर बांग्लादेश में जारी खिलाड़ियों की हड़ताल का समर्थन किया है। खिलाड़ियों ने सोमवार को हड़ताल शुरू की और इसमें राष्ट्रीय टीम के कई सदस्य भी शामिल हैं जिससे नवंबर की शुरुआत में होने वाले बांग्लादेश दौर पर संकट के बादल छा गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ (फिका) ने उचित परिस्थितियों के लिए एकजुट होकर कदम उठाने के लिए खिलाड़ियों की सराहना की है। फिका के कार्यकारी अध्यक्ष टोनी आयरिश ने मंगलवार को बयान जारी करके खिलाड़ियों का समर्थन किया। आयरिश ने कहा, ‘बांग्लादेश में खिलाड़ियों के एकजुट होने के लिए चुनौतीपूर्ण माहौल के बावजूद ऐसा हुआ और यह स्पष्ट संकेत है कि महत्वपूर्ण क्रिकेट देश में खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया जाता है उसमें बदलाव की जरूरत है।’