छत्तीसगढ़

बसदेई में युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल का हुआ आयोजन

सूरजपुर
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसदेई मे युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस फेस्टिवल 2019 प्रतियोगिता कार्यक्रम का इस जोन अंतर्गत ग्राम पंचायत -लोधिमा, नवगई, तेंदूपारा, पीढ़ा, उँचडीह, नेवरा, नरेशपुर, पसला, डुमरिया व बसदेई 10 ग्राम पंचायत  के समस्त स्कूलों को मिलाकर युवा महोत्सव एवं ट्राईबल डांस प्रतियोगिता उच्च माध्यमिक विद्यालय – बसदेई ग्राउंड में रखा गया था। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता- 23 अक्टूबर 2019 व 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ जिसमें विद्यालय छात्र-छात्राओं के साथ में ग्रामीणजनों का भी प्रतियोगिता रखा गया था।

विभिन्न प्रकार के विधाओं में प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बसदेई श्रीमती फुलेश्वरी उईके, विशिष्ट अतिथि सरपंच नरेशपूर, सरपंच तेंदूपारा व हीरेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी व प्राचार्य  श्रीमती जे0 बड़ा मैडम हायर सेकेंडरी स्कूल बसदेई व सहायक नोडल अधिकारी व संकुल प्रभारी बसदेई श्री रूपनारायण कुशवाहा व सहायक नोडल अधिकारी व प्रधान पाठक – दिनेश कुमार कौशिक नेवरा व अजय प्रताप सिंह – निज सचिव केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में किया गया जो मुख्य रूप से लोक नृत्य, लोक गायन, लोक वादन, बांसुरी वादन, गिटार वादन, तबला वादन, चित्रकला तत्कालीन भाषण, सितार वादन, वीणा वादन, मृदंग, हारमोनियम गिटार वादन, नित्य-मणिपुरी, उड़ीसी, भारतनाट्यम, कत्थक एवं कुचिपुड़ी, छत्तीसगढ़ का- लोक नृत्य -सुआ, करमा, बस्तरिया, राउत नाचा, सैला एकांकी नाटक ,फूड फेस्टिवल, फुगड़ी ,गेडी दोेड, का बड़ा विस्तार पूर्वक प्रतियोगिता रखा गया था जो 24 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुआ।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी संस्कृति सभ्यता हमारे छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक नृत्य लोक गायन को संरक्षित रखना है और इसका थीम है गडबो नवा छत्तीसगढ़ जिसके द्वारा यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया ग्राम पंचायत बसदेई सरपंच द्वारा विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार भी दिए इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र कुमार नाय, रामचंद्र सोनी, उमेश गुर्जर, रश्मि डेहरिया, गायत्री सोनी, रिजवाना परवीन लीना खलखो, योगेश्वरी पटेल, रेनू सिंह, विजया प्रधान, विनोद कुमार सोनी, एम0डी0 चक्रधारी, विजेंद्र उपाध्याय, राम चंद्र त्रिपाठी, नंदकुमार साहू, रुप  नारायण गुप्ता, नरेंद्र शर्मा, संजय कुशवाहा, .के . के ठाकुर,  डी.के. सोनी ,दयानंद रजवाड़े, भुनेश्वर सिंह ,व  पंकज रजक, सूरज केसरवानी, चंद्रकांत रजवाड़े, समस्त ग्रामवासी विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों व स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment