मुंबई
मंगलवार को 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला सेंसेक्ससुबह 9.33 बजे सेंसेक्स 460 अंकों की तेजी के साथ 40332 पर पहुंचा शनिवार को बजट के दिन सेंसेक्स करीब 1000 अंक टूट गया थासोमवार को भी शेयर बाजार में थोड़ी तेजी आई थी
बजट के दिन मिले झटके से शेयर बाजार पूरी तरह से उबर गया है. मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई और सेंसेक्स 40 हजार के लेवल को पार कर गया. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206 अंक बढ़कर 40,178 पर खुला. बाद में इसमें लगातार मजबूती देखी जा रही है. सुबह 9.33 बजे सेंसेक्स 460 अंकों की तेजी के साथ 40332 के स्तर पर पहुंच गया. सभी सेक्टर हरे निशान में चल रहे हैं.
निफ्टी भी 11,800 के लेवल को पार कर गया है. मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)का निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला.
शनिवार को बजट के दिन शेयर बाजार करीब 1000 अंक टूट गया था और सेंसेक्स 39,735.53 पर बंद हुआ था. ऐसा माना गया कि बजट से शेयर कारोबारी निराश हुए हैं, क्योंकि इसमें किसी भी सेक्टर को बूस्ट करने के लिए किसी खास प्रोत्साहन पैकेज की बात नहीं थी. इसके बाद सोमवार को बाजार में थोड़ा सुधार हुआ.
किन शेयरों में आई तेजी
मंगलवार को कारोबार की शुरुआत में सभी सेक्टर में तेजी देखी गई. शुरुआत में एनएसई के 595 शेयरों में तेजी और 142 शेयरों में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में आरआईएल, टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईओसी, एचडीएफसी, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कोल इंडिया और जी एंटरटेनमेंट प्रमुख रहे, जबकि गिरने वाले प्रमुख शेयरों में बजाज ऑटो और मणप्पुरम फाइनेंस प्रमुख रहे.