देश

फैन्स बोले- ‘नो सर’, सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे पीएम नरेंद्र मोदी

 
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उस वक्त सोशल मीडिया पर हलचल तेज कर दी जब उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहा हूं।' उनके इतना कहने भर की देर थी कि थोड़ी ही देर में ट्विटर पर 'नो सर' ट्रेंड करने लगा और मंगलवार सुबह तक यह टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग का इस्तेमाल कर पीएम मोदी के प्रशंसक उनसे सोशल मीडिया न छोड़ने की अपील कर रह हैं। लोगों ने उनसे अपील की, 'सर, इसमें कई बुराइयां हैं लेकिन बावजूद इसके यह शक्तिशाली माध्यम है।'
 दुनियाभर में कई ऐसे लोग होंगे जिन्होंने सोशल मीडिया को बाय-बाय कहने का फैसला किया होगा और कई बार कुछ नामचीन हस्तियां भी ट्रोल होने के कारण सोशल मीडिया को अलविदा कह चुकी हैं और कुछ ऐसे हैं जो फिर वापस भी आ जाते हैं यानी ऐक्टिव हो जाते हैं। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला क्यों किया और जाने के बाद क्या उनकी वापसी होगी यह तो नहीं पता, लेकिन उनके प्रशंसकों का दिल बुरी तरह से टूट गया। इसके बाद ही 'नो सर' ट्रेंड होने लगा।

नरेंद्र मोदी ने रात 9 बजे के करीब ट्वीट किया, 'इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब छोड़ने के बारे में विचार कर रहा हूं। आपको इसकी जानकारी देता रहूंगा।'

इसके बाद उनके प्रशंसकों से लेकर उन लोगों ने भी 'नो सर' की अपील कर डाली जिन्हें पीएम मोदी खुद फॉलो करते हैं। अब तक करीब 70 हजार से अधिक उन्हें रिप्लाई कर चुके हैं और एक लाख से अधिक ने उनका ट्वीट लाइक किया है। वहीं, 30 हजार से ज्यादा लोगों ने उसे रिट्वीट भी किया है।

महेश हेगड़े नाम के एक यूजर ने लिखा, 'जिस दिन आप ट्विटर छोड़ेंगे, मैं भी छोड़ दूंगा, तब तक आपकी फोटो मेरी डीपी रहेगी।'
 
परेश रावल फैन नाम के हैंडल ने लिखा, 'जितने सारे नेताओं में मिलाकर प्रभावित करने की क्षमता है, वह आपमें अकेले है, यह इंसान अलग है। नो सर'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment