देश

फुटवियर से फर्नीचर तक, जानें बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा

नई दिल्ली
केंद्रीय बजट में टैक्स बढ़ोतरी के प्रस्ताव की वजह से सिगरेट, चबाने वाले तंबाकू के साथ-साथ खाद्य तेल, पंखे, फुटवेअर, किचनवेयर, खिलौने और फर्निचर जैसे आयातित सामान महंगे होने जा रहे हैं। दूसरी तरफ न्यूजप्रिंट, खेल के सामान, माइक्रोफोन सस्ते होंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि किन-किन सामानों पर आपको पहले के मुकाबले ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी और कौन से सामान सस्ते हुए हैं।

ये हुए महंगे
नीचे दिए गए आयातित सामान के लिए आपको पहले के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।

बटर घी, बटर ऑइल, खाद्य तेल, पीनट बटर
– छाछ, मेसलिन, मक्का, सुगर बीट सीड्स, संरक्षित आलू
– च्यूइंग गम, डाइट वाला सोया फाइबर, आइसोलेटेड सोया प्रोटीन
-अखरोट
-फुटवेअर, शेवर्स, हेयर क्लिपर्स, हेयर-रिमूविंग उपकरण
-टेबलवेयर, किचनवेयर, वॉटर फिल्टर, ग्लासवेयर
-चीनी मिट्टी के बने घरेलू सामान
-माणिक, पन्ना, नीलम और दूसरे कीमती रत्न
-ताला
-हाथ वाली छननी
-कंघी, हेयरपिन, कर्लिंग पिन, कर्लिंग ग्रिप, हेयर कर्लर
-टेबल फैन, सीलिंग फैन और पेडेस्टल फैन
-पोर्टेबल ब्लोअर
-वॉटर हीटर और इमर्सन हीटर
-हेयर ड्रायर, हैंड ड्राइंग मशीन और इलेक्ट्रिक आइरन
-फूड ग्राइंडर, ओवन, कूकर, कूकिंग प्लेट, बॉइलिंग रिंग्स, ग्रिलर और रोस्टर
– कॉफी और चाय बनाने की मशीन, टोस्टर
-इलेक्ट्रो-थर्मिक फ्लुइड हीटर, कीटनाशक उपकरण और इलेक्ट्रिक हीटिंग रेजिस्टर
-फर्निचर, लैंप और लाइटिंग फिटिंग
– खिलौने, स्टेशनरी आइटम, आर्टिफिशल फ्लॉवर, बेल्स, ट्रोफी
-मोबाइल फोन के प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली (PCBA), डिस्पले पैनल और टच असेंबली, फिंगरप्रिंट रीडर
-सिगरेट, हुक्का, चबाने वाले तंबाकू, सुगंधित जर्दा

कौन-कौन से सामान होंगे सस्ते
कुछ आइटमों के आयात पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव है। इस वजह से ये सामान सस्ते होंगे।

-प्योर-ब्रेड ब्रीडिंग हॉर्स
-न्यूजप्रिंट पेपर
-खेल के सामान
-माइक्रोफोन
-इलेक्ट्रिक वीइकल

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment