मध्य प्रदेश

फाग महोत्सव-2020 में आएंगे 10 राज्यों के वस्त्र शिल्पी

भोपाल

वस्त्र शिल्पियों के प्रोत्साहन और आर्थिक उन्नयन के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग ने महत्वपूर्ण पहल की है। पहली बार भोपाल हाट में फाग महोत्सव के अंतर्गत 3 से 15 मार्च तक रेशम संचालनालय, सिल्क फेडरेशन और म.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से वस्त्र शिल्पियों को वस्त्रों की प्रदर्शनी और विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस महोत्सव में मध्यप्रदेश सहित 10 राज्यों के 80 कारीगरों द्वारा भागीदारी की जा रही है। प्रदर्शनी में खादी वस्त्रों पर 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। फाग महोत्सव-2020 में प्रतिदिन खादी वस्त्र, फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री  हर्ष यादव भोपाल हाट में 3 मार्च की शाम 6.30 बजे फाग महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment