छत्तीसगढ़

पौने दो लाख परिवारों को ही मिली सम्मान निधि की तीसरी किश्त

रायपुर
राज्य में पौने 19 लाख किसानों में से करीब पौने दो लाख पंजीकृत किसान परिवारों को सम्मान निधि की तीसरी किश्त मिल गई है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

कांग्रेस के अरूण वोरा ने जानना चाहा कि प्रदेश में किसान सम्मान निधि के लिए कुल कितने पंजीकृत किसान परिवार हैं? इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि प्रदेश में छत्तीसगढ़ के किसानों से प्राप्त स्वघोषणा पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कुल मिलाकर 18 लाख 70 हजार 182 पंजीकृत किसान परिवार हैं। इनमें से 14 लाख 71 हजार 190 किसान परिवारों को प्रथम किश्त, 13 लाख 30 हजार 374 किसान परिवारों को द्वितीय किश्त और 1 लाख 64 हजार 322 किसान परिवारों को तृतीय किश्त प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सीमांत और लघु सीमांत किसानों को सालभर में कुल 3 किश्तों में 6 हजार रूपए देना का प्रावधान है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment